लखनऊ: बच्चों ने ग्रामीणों को नशा मुक्ति के प्रति किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। कुम्हरावां इण्टर कॉलेज में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट- गाइड प्रशिक्षण शिविर के तहत स्काउट और गाइड ने ग्रामीणों को नशा से दूर रहने की सलाह दी। लोगों और युवाओं को बताया कि शराब ,सिगरेट तथा तंबाकू से तमाम तरह की बीमारियां पनपती हैं।
निरोग रहना है तो नशे को त्याग दें। स्काउट गाइड ने ठाना है ,नशा मुक्त भारत को बनाना है, हर दिल की अब है यह चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत यह जो बिगड़ी दशा है आज आदि नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। स्काउट- गाइड प्रशिक्षकों शीतला अष्टमी पर प्राचीन दुर्गा मंदिर तक यात्रा निकाली। प्रशिक्षक विजय शर्मा, प्रशिक्षिका सरस्वती, स्काउट मास्टर जय प्रकाश प्रजापति आदि मौजूद रहे।