मोदी ने दांडी मार्च की वर्ष गांठ पर गांधी, सत्याग्रहियों को दी श्रद्धांजलि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में संचालित ऐतिहासिक दांडी नमक सत्याग्रह की 93वीं वर्षगांठ पर उन्हें और दांडी यात्रा में शामिल सत्याग्रहियों को रविवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा मैं बापू और दांडी मार्च में भाग लेने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
श्री मोदी ने गांधी जी के नेतृत्व में अंग्रेजों के एकाधिकारवादी नमक कानून के खिलाफ सत्याग्रह के लिए वर्ष 1930 में आज की ही तिथि में गुजरात में अपने साबरमती आश्रम से प्रारंभ हो कर पांच अप्रैल को दांडी सम्पन्न 24 दिन की इस यात्रा को देश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना बताया। श्री मोदी ने लिखा यह हमारे देश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना थी। इसे विभिन्न प्रकार के अन्याय के खिलाफ एक दृढ़ प्रयास के रूप में याद किया जाएगा।