मनपा के आदर्श शिक्षक रहे बिजयबहादुर यादव का सेवानिवृत्त सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित सांताक्रुज पूर्व मनपा हिंदी शाला में कार्यरत रहे आदर्श शिक्षक बिजयबहादुर यादव 32 वर्षों की अखंड सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। आज विद्यालय में साथी शिक्षकों द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व उपशिक्षणाधिकारी अशोक मिश्र ने बिजयबहादुर यादव को अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित शिक्षक बताया।
प्रभारी मुख्याध्यापक डॉ नागेश पांडे ने कहा कि अपनी विनम्रता ,शालीनता, कर्तव्यनिष्ठा और सहयोगी प्रवृत्ति के चलते बिजयबहादुर यादव सबके प्रिय रहे। राज्य पुरस्कृत शिक्षक भारत पांडे ने कहा कि विद्यालय के शैक्षणिक विकास और उपलब्धियों में बिजयबहादुर सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्रकाश त्रिगुणायत ने उन्हें विद्यार्थी और विद्यालय के प्रति समर्पित शिक्षक बताया।
विद्यालय परिवार की तरफ से शॉल, श्रीफल और पुष्पगुच्छ देकर बिजयबहादुर यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक रतिराम पाल, जनार्दन यादव, इंद्रसेन चौबे, अंजू चौबे, शारदा कांदलगांवकर, अरुणा चौधरी, दीपिका सोरटे, बृजेश यादव, रितुजा कसबे और मनीषा कांबले ने उपस्थित रहकर अपनी शुभकामनाएं दी।
![]() |
विज्ञापन |