जौनपुर: शिव मंदिर को लेकर सांसद ने सीएम को दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पर्यटन स्थल बनाने के साथ सुंदरीकरण की मांग
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय लोकसभा में स्थित अति प्राचीन शिव मंदिर के सुंदरीकरण से लेकर पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये सांसद बीपी सरोज ने मुख्यमंत्री से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया है। नगर से 3 मील दूरी पर जमालपुर गाँव मे स्थित स्वयंभू शोभनाथ शिव मंदिर लाखों लोगों की आस्था का केंद्र है। यह मंदिर पाँच एकड़ में फैला हुआ है। कुछ वर्ष पूर्व यह मंदिर काफी जीर्ण शीर्ण हो चुका था। किंतु मंदिर के पुजारी सूर्य नारायण पांडेय के अथक प्रयास व क्षेत्रवासियों के सहयोग से अपनी पुरानी स्थिति में लौट रहा है। नगर के चिकित्सक डॉ आर बी चौहान द्वारा मंदिर का जीर्णोद्धार के साथ भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमे मछलीशहर के सांसद का आगमन हुआ था। जहाँ मंदिर के पुजारी सहित क्षेत्र के लोगों ने इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करवाने का आग्रह किया था। जिसके बाद बुधवार को लखनऊ पहुँचे सांसद बीपी सरोज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मंदिर के सुंदरीकरण के साथ पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिये ज्ञापन सौंपा। सांसद के अनुसार मुख्यमंत्री द्वारा सकरात्मक उत्तर मिला है।