नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। वर्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में पूर्व पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोविड के बाद लोगों का ध्यान योग और फिजिकल फिटनेस पर गया है। बड़ी संख्या में लोग सुबह जोगिंग, जिम और योग करते हुए दिखाई देते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज के दौर में यह सब जरूरी है।
आखिर जब आप स्वास्थ्य रहेंगे तभी काम पर ध्यान दे सकेंगे। इस मौके पर आदित्य ठाकरे ने पिछले 15 साल से योग सिखा रहे योग गुरु राधेश्याम जैसवार, डॉ लकड़ावाला, 94 साल के बजरंग सीताराम कनसे सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया।
इस मौके पर उद्धव सेना के विधायक सुनील शिंदे, नेता व पूर्व मंत्री सचिन अहिर, आशीष मुखर्जी सहित तमाम लोग थे। बुलर्गों और युवाओं से घिरे आदित्य ने योग शिविर लगाने के लिए राधेश्याम का स्वागत किया और कहा कि स्वस्थ्य रहना जरूरी है। स्वास्थ्य अच्छा नहीं है, तो आपके सामने रखी हर वस्तु बेकार लगती है। आपकी जीवन में बाधाएं ही बाधाएं आती है। इस तरह का आयोजन मुंबई भर में करने के कहा।
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ