जौनपुर: विपक्षी पर सरसों की फसल काटने का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र स्थित लासा गांव में सरसों की खड़ी फसल को शनिवार की रात में विपक्षी काट ले गए। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने विपक्षी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार लासा गांव निवासी अशोक विश्वकर्मा पुत्र पारस नाथ विश्वकर्मा ने आरोप लगाया है कि उनकी खेत में खड़ी सरसों की फसल को गांव के ही बंशराज पाल ने रात में काट लिया है। डायल 112 व थाना पुलिस मौके पर पहुंच दोनों पक्षो को थाने लेकर चली गई। अशोक कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गांव के बंशराज पाल ने फर्जी कागजात तैयार कर न्यायालय को गुमराह कर रहे है। रात में खेत मे खड़ी सरसो की फसल को काट ले गए। वही बंशराज पाल का कहना हैं कि वह जमीन को बैनामा लेकर खेत मे सरसों की बुआई कराई थी। फसल तैयार होने पर काट लिया। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष मीरगंज राम सुंदर ने बताया कि विवादित भूमि में खड़ी फसल रात में चोरी से काटना प्रथम दृष्टया अपराध की श्रेणी में आता है। सच्चाई का पता कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।