जौनपुर: अध्यापिका आरती श्रीवास्तव का सम्मान करेगा कायस्थ कल्याण समिति, बैठक कर बनी रणनीति | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर. कायस्थ कल्याण समिति की एक बैठक समिति के पूर्व अध्यक्ष, वर्तमान संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव 'पप्पू जी' के आवास पर हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दयाल सरन ने किया. समिति में कायस्थ कल्याण समिति की वरिष्ठ महिला पदाधिकारी श्रीमती आरती श्रीवास्तव जो जनक कुमारी इंटर कॉलेज में अध्यापिका के पद पर सेवारत थीं. 31 मार्च 2023 को अवकाश ग्रहण कर रही है, उनके अवकाश ग्रहण करने के पश्चात समिति ने एक सम्मान समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया.
उपस्थित सभी पदाधिकारियों, संरक्षक एवं संस्थापक सदस्यों ने इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से आयोजित करने के लिए अपनी सहमति दिया. कार्यक्रम 1 अप्रैल 2023 को शाम 5:00 बजे से जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रांगण में होगा,
जिसके मुख्य अतिथि जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक संतोष श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि जनक कुमारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. जंग बहादुर सिंह होंगे. कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य प्रदीप अस्थाना, सुनील अस्थाना, संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, डीओ डॉ. अशोक अस्थाना, प्रदीप श्रीवास्तव 'पप्पू जी', वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. रवि श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष ज्ञानचंद श्रीवास्तव, गौरव श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिन्हा, सचिव गणतंत्र श्रीवास्तव, सयुंक्त सचिव राजेश किशोर, सुशील श्रीवास्तव, डॉ. अखिलेश चंद श्रीवास्तव, गिरवर अस्थाना, अमित अस्थाना, अमित खरे, मनीष श्रीवास्तव, महिला शाखा की अध्यक्ष डॉ. मधुलिका अस्थाना, युवा अध्यक्ष विनीत श्रीवास्तव व समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित रहे. संचालन समिति के महासचिव विपनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया.
![]() |
Advt |
![]() |
Advt |