वाराणसी: छात्राओं ने जाना नाट्यशास्त्र का इतिहास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आर्यमहिला पीजी कॉलेज के शिक्षाशास्त्र विभाग में छात्राओं ने शनिवार को नाट्यशास्त्र का इतिहास जाना। नृत्य-संगीत व मंचकलाओं पर आधारित सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का शुभारंभ बीएचयू के नृत्य विभाग की अध्यक्ष डॉ. विधि नागर ने किया।
उन्होंने जीवन एवं समाज पर नृत्य के प्रभाव और उनके क्रियात्मक स्वरूपों के बारे में बताया। मंच कला के चारों स्तर से अवगत कराते हुए विष्णु दिगंबर एवं विष्णु नारायण भातखंडे के संगीत के क्षेत्र में किए योगदान से परिचित कराया। उन्होंने बनारस की प्रख्यात कथक नृत्यांगना सितारा देवी की जीवनी पर भी प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के अंत में छात्राओं को गणेश वंदना सिखाई। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. रचना दुबे, डॉ नमिता सिन्हा, डॉ विनीता, डॉ जया रॉय, डॉ गीता सिंह, डॉ धनजीत आदि उपस्थित रहे। संचालन शुभ्रा और श्रेया व धन्यवाद ज्ञापन डॉ नमिता सिन्हा ने किया।