बहुत ही सुलझे हुए सरल व्यक्ति हैं सपा जौनपुर के नए जिलाध्यक्ष डॉ. अवधनाथ पाल | #NayaSaveraNetwork



नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर. समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने 25 जिलों के लिए जिलाध्यक्षों, महासचिव, महानगर अध्यक्षों की सूची जारी कर दी. इस सूची में जौनपुर से डॉ. अवधनाथ पाल को समाजवादी पार्टी जौनपुर का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. डॉ. पाल समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष के रूप में दूसरी बार कार्यभार संभालेंगे. उनके ऊपर एक बार फिर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने विश्वास जताया है. वहीं कार्यकर्ताओं को नया जिलाध्यक्ष मिलने से उनमें भी नई ऊर्जा का संचार होगा. वहीं पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि डॉ. पाल के नेतृत्व में निश्चित रूप से पार्टी बूथ स्तर पर मजबूत होगी. लोगों का कहना है कि डॉ. पाल बहुत ही सुलझे हुए सरल व्यक्ति है. शायद यही वजह है कि डॉ. अवधनाथ पाल पर पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने दोबारा विश्वास जताया है.


नया सबेरा का चैनल JOIN करें