जौनपुर: कालेज परिसर में संदिग्ध परिस्थितियों में पॉलिटेकनिक छात्रा की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष की थी छात्रा
खेल के मैदान में हुई अचेत, जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित
जौनपुर। लाइन बाजार के प्रसाद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में पॉलिटेक्निक कर रही प्रथम वर्ष की छात्रा की कालेज परिसर में संदिग्ध परिस्थियो में मौत हो गई। घटना से कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची लाइन बाजार पुलिस ने छात्रा को जिला अस्पताल भेजवाया। कालेज स्टॉफ ने छात्रा के स्वजनों को सूचना दिया। छात्रा के दादा श्याम सुंदर सिंह का रो रोकर बुरा हाल होता रहा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिले की ठेकमा निवासी प्रगति सिंह (20) पुत्री स्व. शैलेंद्र सिंह आजमगढ हाइवे स्थित प्रसाद इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम वर्ष में पॉलिटेक्निक कर रही थी। गुरुवार को प्रैक्टिकल की परीक्षा थी। बताया जा रहा है कि प्रगति प्रैक्टिकल देने के उपरांत कॉलेज परिसर में ही खेल के मैदान पर पहुंचीं। वहीं अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी। कॉलेज के स्टाफ ने पुलिस को सूचना देकर छात्रा को अपने निजी वाहन से जिला अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। स्कूल द्वारा इस घटना की सूचना मिलते ही छात्रा के दादा श्याम सुंदर सिंह जिला अस्पताल पहुंच गए। देर शाम तक कॉलेज की पॉलिटेक्निक विभाग की प्रिंसिपल निधि सिंह व अन्य दर्जनों स्टाफ जिला अस्पताल में डटा रहा। शीतला चौकियां चौकी प्रभारी चंदन रॉय ने बताया की छात्रा को जिला अस्पताल भेजवाया गया है। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है। ख़बर लिखे जाने तक पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी रही।