कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, लिखा- ‘Dis’Qualified MP’ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता जाने के बाद ट्विटर अकाउंट का बायो भी बदल दिया है। राहुल गांधी ने ‘अयोग्य सांसद’ लिखते हुए अपना ट्विटर अकाउंट का बायो बदला है।
दरअसल राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के बायो में लिखा है कि यह राहुल गांधी का आधिकारिक अकाउंट है, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सदस्य हैं।
इसी के साथ ही राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट के बायो में आगे ‘अयोग्य सांसद’ लिखा है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी पर आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद संसद सदस्य के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद से ही कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार पर लगातार हमला बोल रही है।