जौनपुर: सांसद खेल स्पर्धा 3 से | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

ग्रामीण तथा ब्लॉक स्तर पर होगी प्रतियोगिता

सरायख्वाजा जौनपुर। जिला खेल कार्यालय युवा कल्याण विभाग तथा महिला कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन आज से किया जाएगा। प्रतियोगिता ग्रामीण तथा ब्लॉक स्तर पर आयोजित कराई जाएगी। सांसद खेल स्पर्धा 2023 में एथलेटिक महिला तथा पुरु ष वर्ग,कबड्डी प्रतियोगिता महिला तथा पुरु ष वर्ग, वालीबाल पुरु ष वर्ग तथा कराटे बालिका वर्ग खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता पहले ग्रामीण स्तर पर कराई जाएगी जो ग्रामीण क्षेत्र में होगी तथा चयनित टीम को ब्लॉक स्तर पर खेलने का मौका दिया जाएगा। ब्लॉक स्तर पर होने वाली सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता 2023 में कुल 11 ब्लॉक की टीमें भाग लेंगी, तथा ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता 5 मार्च को सिद्दीकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में कराई जाएगी। उप क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह ने बताया सांसद खेल स्पर्धा 2023 को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 5 मार्च को सिद्धिकपुर स्थित इंदिरा गांधी स्टेडियम में होगा।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*Admission Open 2023-24  तिलकधारी सिंह इण्टर कालेज, जौनपुर  दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष  सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक  डॉ. वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य  #NayaSaveraNetwork*
Advt

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ