नया सवेरा नेटवर्क
कृष्णा सिंह
बक्शा, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के निर्देशन में चलाये जा रहे वारण्टी, वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष बक्शा त्रिवेणी सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 करमुल्ला अली मय हमराह हे0का0 मुन्ना यादव, मनीष चाहर के विनावर देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व दबिश वांछित अपराधी व वारण्टी गिरफ्तारी के क्रम में मामूर होकर नवपेड़वा बाजार में मौजूद थे कि तभी आबकारी विभाग के निरीक्षक अब्दुल कैश प्रधान सिपाही सुजाऊदीन व सिपाही महेन्द्र सिंह पाल मिले।
आपस में अवैध शराब के ले जाने वालों के सम्बंध में बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर खास ने आकर सूचना दिया कि एक व्यक्ति कच्ची शराब लेकर पाल तिराहा से औंका हाइवे की तरफ जाने वाले हाइवे पर 25 लीटर की जरकैन में कच्चीअवैध शराब लेकर जा रहा है यदि जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है।
मुखबिर सूचना पर विश्वास करके बउम्मीद बरामदगी अवैध कच्ची शराब मय टीम औंका मोड़ पहुँचकर दिनांक 28.02.2023 समय 5.20 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार किये गए व्यक्ति का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गई तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम नीलेश पुत्र राजबहादुर निवासी औंका उम्र 27 वर्ष थाना बक्शा जनपद जौनपुर बताया जामा तलाशी में उसके दाहिने हाथ में लिये एक अदद जरकैन 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ सं0 52/2023 धारा60 आबकारी अधिनियम थाना बक्शा जौनपुर, मु0अ0सं0 167/18धारा 272/419/420/467/468/471भादवि व 60/63 आबकारी अधिनियम बक्शा जौनपुर, मु0अ0सं0 212/20धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट बक्शा जौनपुर,मु0अ0सं0 79/20धारा 323/504/506बक्शा जनपद जौनपुर,मु0अ0सं0 167/20धारा 272/273 भादवि व 60 आबकारी अधिनियम बक्शा जौनपुर पंजीकृत कर चालान न्यायालय भेज दिया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह,उ0नि0करमुल्ला अली, हे0का0 मुन्ना यादव,का0 मनीष चाहर शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ