हैदराबाद: महिला आयोग के समक्ष 18 मार्च को पेश होऊंगा: भाजपा सांसद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष एवं सांसद बी. संजय कुमार ने मंगलवार को कहा कि वह 18 मार्च को राज्य महिला आयोग के समक्ष पेश होंगे। आयोग ने सोमवार को कुमार को नोटिस जारी किया था और उन्हें राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस)की नेता के. कविता के बारे में कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर 15 मार्च को उसके समक्ष पेश होने के लिए कहा था। आयोग को मंगलवार को लिखे एक पत्र में कुमार ने कहा कि वह 15 मार्च के बजाय 18 मार्च को आयोग के समक्ष पेश होंगे क्योंकि उन्हें संसद सत्र में शामिल होना है।