![]() |
शिया पीजी कॉलेज में लगा रक्तदान शिविर। |
नया सवेरा नेटवर्क
शिया पीजी कॉलेज के स्वंयसेवकों ने किया जागरूक
जौनपुर। आश्रय गृह,स्टेशन रोड,मीरपुर में शिया पीजी कॉलेज द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत सोमवार को चौथे दिन जेसीआई एवं ब्लड बैंक विभाग,उमानाथ सिंह,जिला चिकित्सालय के सहयोग से शिया पीजी कॉलेज ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम अधिकारियों के नेतृत्व में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों ने बैनर, पोस्टर एवं रंगोली द्वारा रक्तदान जागरूकता करते हुए 15 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार मौर्य ने स्वयं रक्तदान करके छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान- जीवनदान है,साथ ही यह दाता एवं ग्राही दोनो के लिए लाभप्रद है। अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय,ब्लड बैंक की टीम ने सुरक्षित रक्तदान कराते हुए रक्त दान देने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र,रक्तदान कार्ड,पोषक पेय पदार्थ,फल इत्यादि प्रदान किया, साथ ही जेसीआई ने भी रक्त दाताओं को उत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र,फल जूस इत्यादि वितरित किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. शायन दास के साथ डॉ. तस्नीम फात्मा,डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. मारु ति सिंह, शालिनी मौर्य, अरु ण कुमार, इरसाद,विशाल गुप्ता, शिवम सिंह, इं सादाब हैदर,ऋषिकेश यादव,बोनी सेठ,आयुष यादव, सिमरन चौधरी,आयुष यादव, वैभव मौर्य,आदशर््ा, हरेंद्र मौर्य,श्री रामआसरे इत्यादि का सहयोग रहा। अंतत: डॉ.अवधेश कुमार मौर्य ने सभी को राष्ट्रीय सेवा में योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
Advt |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ