नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शहर के मोहल्ला दिलाजाक, पठान टोला के रहने वाले मुख्तार सिद्दीकी के पोते शफात ने 10 वर्ष की कम आयु में ही इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान शरीफ को अरबी भाषा में पढ़कर कंप्लीट कर लिया। इस मौके पर उनके उस्ताद इनामुल हक ने बताया कि कुरान शरीफ एक ई·ारीय किताब है जो इंसान को इंसानियत का रास्ता दिखाती है, इसको सिर्फ सवाब की नियत से ही नहीं पढ़ना चाहिए बल्कि इसकी लिखी हुई बातों पर अमल करके उसको अपनी जिंदगी में अमलीजामा भी पहनाना चाहिए। ताकि हम अपनी जिंदगी में और अपने समाज के बीच इंसानियत का पैगाम पहुंचा सकें। शफात द्वारा कम उम्र में कुरान शरीफ मुकम्मल करने पर घरों के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर महताब सिद्दीकी,सरताज सिद्दीकी,सेराज सिद्दीकी,सद्दाम सिदिकी, कमर,आमिर, अशियम,असद,समद,अब्दुल मान,यूसुफ,आदि लोग मौजूद रहे।
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ