मुंबई: घाटकोपर में माध्यमिक मराठी स्कूल के शिक्षकों ने किया शिवपूजन पांडे का सम्मान | #NayaSaveraNetwork

मुंबई: घाटकोपर में माध्यमिक मराठी स्कूल के शिक्षकों ने किया शिवपूजन पांडे का सम्मान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। घाटकोपर पश्चिम स्थित जयंतीलाल वैष्णव मार्ग मनपा माध्यमिक मराठी शाला में 15 फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के सेवानिवृत्त शिक्षक एवं मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर, धर्मेंद्र कमला प्रसाद यादव, डॉ.अमर बहादुर यादव, वरिष्ठ विद्वान शिक्षक संतोष कुमार शर्मा,युवा अनुभवी प्रिंसिपल सागर पवार, विद्वान शिक्षक वैभव डमरे, रमेश कानगुडे, राष्ट्रीय कवि विनय कुमार शर्मा' दीप ' द्वारा बहुत ही यादगार सत्कार किया गया। इस अवसर पर सत्कार मूर्ति ने अपने संबोधन में कहा कि  आज मुझे सेवानिवृत्त हुए दो वर्ष हो चुके हैं, लेकिन मनपा माध्यमिक विभाग के शिक्षकों ने जिस प्रकार से मेरा सत्कार किया है उससे तो यही लगता है कि मैं आज ही सेवानिवृत्त हो रहा हूं। प्रिंसिपल विलास घेरडे, मारूति शेरकर, धनाजी जाधव, शोभा जगताप, विकास पाटील सहित विभिन्न कॉलेज के प्राध्यापक वर्ग ने भी सत्कार मूर्ति को शुभकामनाएं दी।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें