जौनपुर: बीएसए ने संभाला डीआईओएस का अतिरिक्त कार्यभार | #NayaSaveraNetwork
![]() |
डीआईओएस का अतिरिक्त कार्यभार संभालते बीएसए। |
नया सवेरा नेटवर्क
कार्यप्रणाली से पूरे कार्यकाल तक चर्चा में रहे डीआईओएस
जौनपुर। अपनी कार्य प्रणाली से चर्चित जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्रदेव पांडेय का शासन ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले स्थानांतरण कर दिया। स्थानांतरण की सूचना मिलने के थोड़ी देर बाद ही जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल ने जिला विद्यालय निरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार उक्त कार्यालय में जाकर संभाला। बताते चलें कि जिले के इतिहास में पहली बार बोर्ड परीक्षा शुरू होने के चार दिन पहले किसी जिला विद्यालय निरीक्षक का शासन द्वारा स्थानांतरण करना पड़ा। तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक को शिक्षा निदेशालय प्रयागराज से सबद्ध किया गया है। उक्त तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक अपनी तैनाती के दौरान हर जिले में अपनी कार्यप्रणाली से चर्चित रहे। सूत्रों की माने तो इनका कार्यकाल भी हर जिले में छह से सात महीने ही रहा है। तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक के स्थान पर धर्मेंद्र शर्मा जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक होगें लेकिन उनके आने तक जिला विद्यालय निरीक्षक का अतिरिक्त कार्यभार जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.गोरखनाथ पटेल संभालेगें क्योंकि बोर्ड की परीक्षा शुरू होने में महज चार दिन बाकी है। काफी कार्य अधूरे पड़े हैं। ज्ञातव्य हो कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय काफी लम्बे समय से कार्य प्रणाली को लेकर चर्चा में रहता है। इस बार तो सारी सीमाएं चर्चा की पार हो गर्इं। इस तरह की कार्यप्रणाली का जनपद में पहली बार जिला विद्यालय निरीक्षक की तैनाती होने के कारण महकमा भी उनके पूरे कार्यकाल तक हलकान रहा। शनिवार को जैसे ही जिला विद्यालय निरीक्षक के स्थानांतरण की खबर जिले में आई वैसे महकमे में खुशी का माहौल हो गया। उनके अधिनस्थों ने भी राहत की सांस ली क्योंकि उनक ी कार्यप्रणाली ऐसी रही कि एक सप्ताह का कार्य वह एक दिन में ही निपटाने की फिराक में रहते थे। ऐसे में उनके अधीनस्थ हलकान हो जाते थे।