नया सवेरा नेटवर्क
मिठाई लाल सोनकर
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के कोहारी गांव निवासी निर्जला यादव (उम्र 22 वर्ष) पत्नी सुभाष यादव बीती रात अपने घर के अंदर फांसी पर लटकती हुई पाई गयी। किसी तरह मायके वालों को सूचना हुई तो वे मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के पहुंचते ही निर्जला के परिवार वाले भाग गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जौनपुर मर्चरी घर में रखा है। महिला की शादी 2020 में हुई थी। जलालपुर थाना क्षेत्र के धनराज यादव की पुत्री थी। धनराज यादव का आरोप है कि दहेज को लेकर ससुराल वाले बराबर परेशान करते थे। हमारी बेटी को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया। अब तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का? फिलहाल केराकत कोतवाली को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ