नया सवेरा नेटवर्क
पंचायत भवन व जनसुविधा केंद्र का विधायक ने किया उद्घाटन
तेजी बाजार जौनपुर। क्षेत्र के ग्राम सभा सलामतपुर में क्षेत्रीय विधायक रमेश चंद्र मिश्रा ने पंचायत भवन, जन सुविधा केंद्र सीएससी और कंपोजिट विद्यालय में हुए विभिन्न कायाकल्प कार्यों का लोकार्पण किया। इससे सभी गांव वालों में बहुत ही हर्षोल्लास देखा गया। जन सेवा केंद्र के माध्यम से सभी सुविधाएं गांव में ही अब मिलेगी। विधायक ने कहा गांव के विकास के लिए जो भी हमसे हो सकेगा हमेशा मदद करता रहूंगा। ग्राम प्रधान विनोद सिंह ने ग्रामीणों को सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाओं को गांव तक पहुंचाने का आ·ाासन दिया। इस अवसर पर बीडीओ राजीव सिंह, मंडल अध्यक्ष बलबीर गौड़, ग्राम सचिव महेश तिवारी, ग्राम प्रधान विनोद कुमार, एसओ सन्तोष पाठक, आशीष सिंह आशु, एबीएसए, अधीक्षक समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी, विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Ad |
AD |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ