नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। अंबानी परिवार के प्रतिनिधि अनंत अंबानी दूसरे दिन बुधवार की दोपहर बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने पहुंचे। उन्होंने मंगलवार की शाम को भी बाबा का पूजन किया था।
अनंत अंबानी ने गर्भगृह में बाबा का षोडशोपचार पूजन किया। इसके बाद माता अन्नपूर्णा के दरबार पहुंचे। वहां गर्भगृह में जाकर मां को चुनरी चढ़ाई। महंत शंकरपुरी महाराज ने उन्हें प्रसाद और स्मृति चिह्न भेंट किया। सूत्रों के अनुसार काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर के दानपात्र में उन्होंने धनराशि भी डाली। यह राशि कितनी थी इसका खुलासा नहीं हो सका। वह संकटमोचन मंदिर भी गए।
वहां बजरंगबली की पूजा-परिक्रमा के बाद हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। श्रीराम दरबार में मिले गंगाजल और तुलसीदल के प्रसाद को आदर पूर्वक ग्रहण किया। उन्हें मंदिर परिवार की ओर से पुजारी बाबा ने अंगवस्त्रम् धारण कराया। मंदिर का विशेष प्रसाद भी, हनुमानजी को अर्पित तुलसी की माला के साथ प्रदान किया गया।
0 टिप्पणियाँ