जौनपुर: शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाये:डीएम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आईजीआरएस की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिये कई निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस की समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने बैठक अधिकारियों को निर्देशित किया कि आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण के उपरांत शिकायतकर्ता से वार्ता अवश्य कर ली जाये। कहा कि शिकायतों को डिफाल्टर की श्रेणी में न जाने दिया जाए। आईजीआरएस के निस्तारण के लिए समस्त अधिकारी स्वयं प्रतिदिन इसकी निगरानी करें और देखें कि आईजीआरएस पर किस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं और उसका निस्तारण समय से और गुणवत्तापूर्ण करें। उन्होंने एसओसी को निर्देशित किया कि टीम के साथ गांव में जाकर शिकायतों का निस्तारण करें। अधिशासी अभियंता जल निगम के यहां हेल्पलाइन पर ज्यादा शिकायत होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि एक कंट्रोल रूम स्थापित कर शिकायतों का निस्तारण त्वरित गति से करें। एक्सईएन सिंचाई को बैठक में अनुपस्थित होने पर एक दिन का वेतन रोकने के साथ स्पष्टीकरण लेने का निर्देश दिया। डीएम ने कोर्ट केस में कंटेंट की समीक्षा की और निर्देशित किया कि जिन विभागों के अधिकारियों द्वारा कोर्ट कंटेंट का निस्तारण नही किया गया है उसको 24 घंटे के अंदर निस्तारण करने का निर्देश दिया अन्यथा की दशा में स्पष्टीकरण देने का निर्देश अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षैबर चौहान को दिया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी भू राजस्व गणेश प्रसाद सिंह, जिला विकास अधिकारी बृजभान सिंह, समस्त उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार, समस्त ईओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जवाहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
![]() |
| Ad |


