वाराणसी: बच्चों को नई तकनीक से जोड़ना जरूरी : राज्यमंत्री | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि स्कूलों में आने वाले छोटे बच्चों को नई तकनीक से जोड़ना जरूरी है। शनिवार को बजरंग नगर कॉलोनी, दौलतपुर रोड में आरजेपी स्कूल के शुभारंभ के दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में यह बातें कहीं।

राज्यमंत्री ने कहाकि विद्यालय में आधुनिक तकनीक पर आधारित स्कूल में पारंपरिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। कार्यकम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे ने की। संचालन साहित्यकार इंदीवर पांडे, स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका गोल्डी पांडे व धन्यवाद प्रबंधक संजय पांडे ने दिया। कार्यक्रम में नागेश्वर सिंह, प्रमोद पांडे, मनीष चौबे, डॉ मनोज सिंह, श्रीवर पांडे, काजल सिंह, अभिलाषा चौबे, शेफाली पांडे, अपर्णा यादव, नेहा श्रीवास्तव, समीक्षा पांडे, रचना दुबे, पुनीत पांडे आदि मौजूद थे।


*तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज, जौनपुर | संस्थापक-दिवस-समारोह | स्थान : मार्कण्डेय सिंह सभागार | समय : दिनांक 26 फरवरी 2023, दिन रविवार, पूर्वाह्न 11 बजे | मुख्य अतिथि : डॉ. के.पी. सिंह - पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, पूर्व निदेशक आई.आई.टी. बी.एच.यू. | दिनेश प्रताप सिंह - अध्यक्ष | सत्य प्रकाश सिंह - प्रबन्धक | डॉ० वीरेन्द्र प्रताप सिंह - प्रधानाचार्य*
Advt

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ