वाराणसी: बच्चों को नई तकनीक से जोड़ना जरूरी : राज्यमंत्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने कहा कि स्कूलों में आने वाले छोटे बच्चों को नई तकनीक से जोड़ना जरूरी है। शनिवार को बजरंग नगर कॉलोनी, दौलतपुर रोड में आरजेपी स्कूल के शुभारंभ के दौरान उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में यह बातें कहीं।
राज्यमंत्री ने कहाकि विद्यालय में आधुनिक तकनीक पर आधारित स्कूल में पारंपरिक शिक्षा की भी व्यवस्था है। कार्यकम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता सतीश चौबे ने की। संचालन साहित्यकार इंदीवर पांडे, स्वागत भाषण प्रधानाध्यापिका गोल्डी पांडे व धन्यवाद प्रबंधक संजय पांडे ने दिया। कार्यक्रम में नागेश्वर सिंह, प्रमोद पांडे, मनीष चौबे, डॉ मनोज सिंह, श्रीवर पांडे, काजल सिंह, अभिलाषा चौबे, शेफाली पांडे, अपर्णा यादव, नेहा श्रीवास्तव, समीक्षा पांडे, रचना दुबे, पुनीत पांडे आदि मौजूद थे।