वाराणसी: उद्योगपति भयमुक्त हो फूड प्रॉसेसिंग में करें निवेश : प्रह्लाद पटेल | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने उद्योगपतियों से भयमुक्त होकर फूड प्रॉसेसिंग में निवेश का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए अनेक योजनाएं लेकर आई है। यूपी में फूड प्रॉसेसिंग की असीम सम्भावनाएं हैं।

प्रह्लाद सिंह पटेल शनिवार सुबह कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में ‘क्रिएटिंग वाइब्रेंट फूड प्रोसेसिंग सेक्टर विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसका आयोजन एसोचैम की किया गया था।

प्रह्लाद पटेल ने कहा कि सरकार ब्रांड मार्केटिंग के लिए धन देने को तैयार है। उत्पाद की गुणवत्ता और स्वच्छता की गारंटी के लिये खाद्य प्रयोगशालाएं सुलभ होनी चाहिए ताकि रिपोर्ट दो दिन में मिल जाए। सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। बोले, भारतीय उद्योगों को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपनी ब्रांडिंग करनी चाहिये। बाहर की कंपनियां भारत में अपना ब्रांड चलाती हैं लेकिन कोई भारतीय कम्पनी फिलहाल ऐसा नहीं कर पाई है।




*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ