वाराणसी: उद्योगपति भयमुक्त हो फूड प्रॉसेसिंग में करें निवेश : प्रह्लाद पटेल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्यमंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने उद्योगपतियों से भयमुक्त होकर फूड प्रॉसेसिंग में निवेश का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके लिए अनेक योजनाएं लेकर आई है। यूपी में फूड प्रॉसेसिंग की असीम सम्भावनाएं हैं।
प्रह्लाद सिंह पटेल शनिवार सुबह कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में ‘क्रिएटिंग वाइब्रेंट फूड प्रोसेसिंग सेक्टर विषय पर आयोजित कॉन्फ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसका आयोजन एसोचैम की किया गया था।
प्रह्लाद पटेल ने कहा कि सरकार ब्रांड मार्केटिंग के लिए धन देने को तैयार है। उत्पाद की गुणवत्ता और स्वच्छता की गारंटी के लिये खाद्य प्रयोगशालाएं सुलभ होनी चाहिए ताकि रिपोर्ट दो दिन में मिल जाए। सरकार इस दिशा में प्रयास कर रही है। बोले, भारतीय उद्योगों को खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र में अपनी ब्रांडिंग करनी चाहिये। बाहर की कंपनियां भारत में अपना ब्रांड चलाती हैं लेकिन कोई भारतीय कम्पनी फिलहाल ऐसा नहीं कर पाई है।