वित्त मंत्री सीतारमण पेश करेंगी आम बजट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नई दिल्ली। अबसे कुछ देर में देश का आम बजट पेश होने जा रहा है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के बाद अब संसद भवन पहुंच चुकी हैं, जहां वे लोकसभा में देश का अगला बजट पेश करेंगी। साल 2024 में होने वाले अगले आम चुनाव के पहले ये मोदी सरकार का आखिरी फुल बजट होगा. माना जा रहा है कि आम चुनावों के पहले केंद्र सरकार इस बजट में कुछ बड़े एलान कर सकती है।
बजट में सैलरीड कर्मचारियों, मिडिल क्लास, किसानों के साथ इंडस्ट्री को भी राहत मिल सकती है। इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग पर फोकस के जरिए सरकार रोजगार बढ़ाने का ब्लू प्रिंट जारी कर सकती है। सोशल वेलफेयर स्कीम और टैक्सपेयर्स से जुड़े कई एलान किए जा सकते हैं। दूसरी तरफ सरकार निवेशकों के सेंटीमेंट को भी मजबूत बनाए रखने की कोशिश करेगी. फिस्कल डेफिसिट पर बाजार की नजर रहेगी।
- बजट में सरकार की क्या प्राथमिकताएं होंगी
नौकरीपेशा और मध्यम वर्ग के लिए आयकर के मोर्चे पर क्या होगा, मकान कर्ज को लेकर क्या राहत बढ़ेगी इस पर सभी की निगाहें होंगी. वित्त वर्ष 2023-24 का बजट भी निर्मला सीतारमण द्वारा पेपरलेस रूप में पेश किया जाएगा। 2024 के अप्रैल या मई में होने वाले अगले लोकसभा चुनाव के साथ, बजट 2023 मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अंतिम पूर्ण बजट होगा. इस बजट को लेकर लोगों की सरकार से कई उम्मीदें हैं.
इकनॉमिक सर्वे वित्त मंत्रालय के सबसे अहम वार्षिक दस्तावेजों में से एक है। हर साल यह दस्तावेज़ केंद्र सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार (CEA) के मार्गदर्शन में तैयार किया जाता है। लेकिन इस साल का सर्वे प्रिंसिपल इकनॉमिक एडवाइजर और अन्य अधिकारियों द्वारा तैयार किया गया है।
विज्ञापन |