पुलवामा हमले की बरसी पर शिवराज ने शहीदों को किया नमन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले की बरसी पर आज इस हमले में जान गंवाने वाले शहीद जवानों को नमन किया है। श्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘शौर्यम..दक्षम..युध्धेय.! बलिदान परम धर्म! तुम्हारे शौर्य के गीत, कर्कश शोर में खोये नहीं। गर्व इतना था कि हम देर तक रोये नहीं। राष्ट्र की निस्वार्थ सेवा करते हुए पुलवामा हमले में अपने प्राण न्यौछावर कर देने वाले मां भारती के वीर सपूतों को बलिदान दिवस पर नमन करता हूं।’