मुंबई: बजट में महिलाओं के हितों का खास रखा गया ध्यान–सीए दया बंसल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट की सराहना करते हुए आईसीएआई के वसई शाखा की सदस्य सीए दया बंसल ने कहा कि बजट में महिलाओं की सुविधाओं और उनके हितों का खास ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र योजना महिलाओं के लिए विशेष फायदेमंद साबित होगी। इस योजना में महिलाओं को 7.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा। बजट से मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ-साथ वेतन भोगी लोगों को अच्छा खासा फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि बजट कुल मिलाकर सराहनीय और दूरदर्शिता पूर्ण है।
Tags:
mumbai