जौनपुर: धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के करियांव ग्राम सभा स्थित प्रजापति बस्ती में धर्म परिवर्तन कराने आये दो लोग बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के हत्थे चढ़ गए। मीरगंज पुलिस ने दोनों के विरु द्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया है। मंगलवार को बजरंग दल के जिला सह संयोजक अनिल कौशल को सूचना मिली कि दो लोग धर्म परिवर्तन कराने आये हुए हैं। उन्होंने अपनी टीम को सूचित करते हुए मौके पर पहुंच कर दोनों को घेर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने दोनों को हिरासत में लेकर उनके विरु द्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। इस अवसर पर बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष अमित सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद मौर्य, श्यामजी मौर्य, सूरज मौर्य, लव जी, श्यामबाबू, अभिषेक समेत दर्जनों हिन्दू संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस संबंध में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि धर्म परिवर्तन करा रहे दो लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।