नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र स्थित करियांव मीरगंज बाजार निवासी 62 वर्षीय मोहम्मद शरीफ पुत्र मोहम्मद हाशिम ने कुएं में कूदकर जान दे दी। स्वजनों के अनुसार बरसठी थाना क्षेत्र के सरायवैद्य विद्यालय के समीप एक पुराना कुआं है। वह भोर में घर से निकल गया। सुबह करीब 6 बजे वह कुएं के पास पहंुच घूम रहा था। अचानक उसने कुएं में छलांग लगा दी। अगल बगल के लोग खेत की तरफ गए हुए थे। जिसकी जानकारी होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। जबतक लोग कुछ कर पाते उसकी कुएं के अंदर मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहंुची बरसठी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उपस्थित परिजनों का कहना है कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था।
 |
विज्ञापन |
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ