नया सवेरा नेटवर्क
वकीलों ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय का किया घेराव
मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय तहसील में कार्यरत वरिष्ठ अधिवक्ता कैलाश यादव के साथ रहने वाली महिला सहायक कविता यादव और नायब तहसीलदार सुजानगंज के चपरासी जितेन्द्र कुमार के बीच हाथापाई व मारपीट हो गई। इसकी जानकारी अधिवक्ता संघ को देते हुये महिला ने आरोप लगाया कि नायब तहसीलदार सुजानगंज मीना गौड के चपरासी जितेन्द्र कुमार ने उनसे आकर कहा कि नायब तहसीलदार तुरंत बुला रही हैं । मेरे साथ चलिये। इसी पर विवाद शुरू हो गया और मारपीट हो गई। मुझे चोट आई। वहीं आरोपी जितेंद्र ने बताया कि महिला अधिवक्ता की सीट पर ही मेरी चप्पल से पिटाई करने लगी। अधिवक्ताओं के बीच बचाव किया। किसी तरह जान बचाकर मैं भागा। अधिवक्ताओं ने क्षेत्राधिकारी अतर सिंह से मुलाकात कर कार्यवाही की मांग की । क्षेत्राधिकारी ने मामूली रूप से घायल महिला को कोतवाली भेजा जहां से महिला कॉन्स्टेबल उन्हें अस्पताल चिकित्सकीय परीक्षण के लिए ले गई। जबकि आरोपित चपरासी मौके से फरार हो गया है। जिसके बाद अधिवक्ता बेहद आक्रोशित हो गए और क्षेत्राधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया। क्षेत्राधिकारी के तत्काल कार्यवाही कराने पर आक्रोशित अधिवक्ता शांत हुए। प्रमुख अधिवक्ताओं में अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद सिन्हा अशोक श्रीवास्तव जगदंबा प्रसाद मिश्र प्रेमचंद वि·ाकर्मा लालजी यादव कैलाश यादव आदि लोग थे। यह भी बताया गया कि महिला वकील का रजिस्ट्रेशन अभी स्थानीय अधिवक्ता संघ में नहीं हुआ है। कोतवाल ने बताया कि आरोपी के विरु द्ध मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
0 टिप्पणियाँ