जौनपुर आएंगे अनूप जलोटा, जानिए तारीख और कार्यक्रम | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- भजन गायक अनूप जलोटा के हाथों होगा 'मेरा गाँव- मेरा कर्तव्य' अभियान की शुरुआत
- जौनपुर के सोंगरा गाँव के मनोज दुबे का आयोजन
जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर स्थित सोंगरा गाँव में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा आगामी शनिवार २५ फ़रवरी को दोपहर 3 बजे 'मेरा गाँव-मेरा कर्तव्य' अभियान की शुरुआत करेंगे। उनके साथ प्रदेश भाजपा के सचिव व केंद्र सरकार के पिछड़ा आयोग के पूर्व सदस्य कौशलेंद्र सिंह पटेल, महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र समेत कई महत्वपूर्ण हस्तियाँ होंगी। मुंबई भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व महाराष्ट्र के पूर्व राज्यमंत्री अमरजीत मिश्र की प्रेरणा से युवा समाजसेवी मनोज केशव दुबे ने एक ज़बर्दस्त उपक्रम शुरू किया है।
“मेरा गाँव-मेरा कर्तव्य” अभियान के तहत यह बताने की कोशिश शुरू की गई कि हमारी समृद्धि में हमारे गाँव का भी योगदान है। हर चीज़ के लिए व्यक्ति को सरकार का मुँह नहीं निहारना चाहिए। हमारे गाँव के प्रति हमारा भी कोई कर्तव्य है, उसे भी पूरा करना चाहिए, इसलिए उन्होंने गाँव के विद्यालय का आधुनिकीकरण कराने और शिक्षा प्रणाली के उन्नयन के लिए काम शुरू किया। सिद्धपीठ सोंगरावली देवी मंदिर के सौंदर्यिकरण का काम पूरा किया।
मुंबई से आईआईटी में इंजीनियरिंग करने के बाद स्वयं का व्यवसाय शुरू करने वाले मनोज दुबे सफलता के मुक़ाम पर पहुँचने के बाद जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर स्थित अपने गाँव सोंगरा के पिछड़ेपन को नहीं भूले। उन्होंने अपने गाँव के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता का इज़हार भी किया। जिस विद्यालय में उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी।
उस सरकारी विद्यालय में बच्चों के लिए बेंच बनवाने से लेकर नया कम्प्यूटर लैब सेटअप करने तक का काम मनोज की संस्था सिद्धपीठ माँ सोंगरावली देवी ग्राम विकास न्यास के माध्यम से किया। मंदिर परिसर को स्वच्छ बनाया गया और उसमें गाँव के युवा व बुजुर्ग नियमित रूप से योग करते हैं। पूरे परिसर को सीसीटीवी से सज्ज किया गया है। इस बात के लिए क्षेत्र के लोग समाजसेवी मनोज दुबे की प्रशंसा कर रहे हैं।