जौनपुर: एक दिन में कस्बे में हुई पांच मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जफराबाद कस्बे के विभिन्न मुहल्लों में मंगलवार को एक महिला सहित पांच लोगों की मौत हो गई। एक ही दिन पांच लोगों की हुई मौतों से कस्बे के लोग दहल गए। इसको लेकर लगातार चर्चा होती रही। उक्त कस्बे के ताड़तला निवासी श्यामलाल गौतम 64 वर्ष, जीवन राम बरनवाल 62 वर्ष निवासी नासही, हाजी मुस्लिम 68 वर्ष निवासी सैयदहास, कल्लू खान 67 वर्ष निवासी काजीअहमद नूर तथा चंद्रावती देवी 61 वर्ष निवासी मखदुमपुर की मौत हो गयी। सुबह से पूरे कस्बे के लोग एक घर पहुंचने के बाद दूसरी मौत की सूचना मिलने पर दूसरे घर फिर तीसरे फिर चौथे व पांचवे जगह पहुंच कर दु:ख व्यक्त करते रहे। कस्बे में पहली बार इस तरह की घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent