महाराष्ट्र के बड़े शहरों के बीच दौड़ेगी वंदे भारत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- लातूर रेल कोच फैक्ट्री में बनेगी वंदे भारत ट्रेनें
मुंबई। पुणे, नागपुर, मुंबई सहित देश के कई मेट्रो शहरों के बीच वंदे भारत की तर्ज पर वंदे मेट्रो चलाने की योजना बनाई जा चुकी है। रेल मंत्री अश्विनी कुमार ने भी इसका स्पष्ट संकेत देते हुए स्पष्ठ कहा है कि 60 से 70 किलोमीटर की अंतर वाले दो शहरों के बीच तेज और आरामदायक यात्रा के लिए शटल ट्रेनों की जगह वंदे मेट्रो ट्रेन चलेगी और यह ट्रेनें फुल वातानुकूल होगी।
जानकारों के अनुसार वर्ष 2014 के मुकाबले इस वर्ष बजट में 9 गुना ज्यादा राशि का आवंटन किया गया है। रेलवे को आवंटित होने वाली धनराशि नई पटरियां बिछाने, 1275 छोटे बड़े स्टेशनों का पुनर्विकास, सेमी- हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनो की संख्या बढ़ाने, हाइड्रोजन संचालित ट्रेनों के साथ-साथ अहमदाबाद- मुंबई बुलेट ट्रेन परियोजना पर भी रेल मंत्रालय ने अपना ध्यान केंद्रित किया है। पुणेकरों का मानना है कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रख रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने वाले इस बजट में रेलवे को राष्ट्रीय विकास के इंजन के रूप में उभारने का दावा किया गया है।
विज्ञापन |