जौनपुर: डॉ.अजय पाल शर्मा होंगे जिले के नये एसपी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रदेश में एंकाउंटर स्पेश्लिष्ट के नाम से हैं विख्यात
जौनपुर। प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को 11 आईपीएस अफसरों के तबादलों की सूची जारी की जिसमें डॉ. अजय पाल शर्मा को जिले का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है। यहां के कप्तान अजय साहनी को सहारनपुर रेंज का डीआईजी बनाया गया है। बता दें कि डॉ.अजय पाल शर्मा के नाम सौ से ज्यादा एनकाउंटर दर्ज हैं। पंजाब प्रांत के लुधियाना जिले के रहने वाले डॉ. अजय पाल शर्मा यूपी कैडर के 2011 बैच के आईपीएस अफसर हैं। पहली पोस्टिंग उत्तर प्रदेश के सहारनपुर मंे थी। इसके बाद इनका ट्रांसफर मथुरा में हुआ। अजय पाल शर्मा ने यूपी में योगी सरकार बनने के बाद कई बड़े माफियाओं व अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़ा था जिसके बाद उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाने लगा।