क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने पहुंचे अर्जुन तेंदुलकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एपीआरएलवी द्वारा 24 फरवरी को कांदिवली पूर्व के ठाकुर विलेज स्थित ठाकुर स्टेडियम में आयोजित चीयर्स कप 2023, क्रिकेट प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के छोटे पुत्र अर्जुन तेंदुलकर पहुंचें। आयोजन समिति की तरफ से रमेश धनराज सिंह ने पुष्प कुछ और प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बोलते हुए अर्जुन तेंदुलकर ने कहा कि अच्छे खिलाड़ी को अपने खेल के साथ साथ खेल भावना पर भी ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल में अनुशासन का विशेष महत्व है।