जौनपुर: चोरी की बाइक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
गौतमबुद्धनगर से चोरी बाइक फेरीवाला कर रहा था इस्तेमाल
सिकरारा जौनपुर। स्थानीय थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गैर जनपद से चोरी गई बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़ा गया युवक फेरीवाला बताया गया जिसने गांव के ही युवक से सस्ते दर पर बाइक खरीदने की बात कबूली। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद में अपराध व अपराधियो के विरु द्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में गुरु वार देर शाम थानाध्यक्ष रमेश कुमार ,उपनिरीक्षक विजयशंकर यादव व हमराहियों के साथ बरगुदरपुल के समीप वाहन चेकिंग कर रहे थे तभी लालरंग की बाइक सवार दो युवक आ रहे थे जिन्हें रोककर पुलिस ने कागजात दिखाने की बात कही लेकिन उक्त युवक कोई कागजात नही दिखा सके। उक्त युवक नगर के सिपाह में रु ककर फेरी कर कपड़ा बेचते हैं। पुलिस उक्त बाइक के नम्बर प्लेट पर पड़े नम्बर को ऑनलाइन सर्च किया तो उक्त नम्बर फर्जी निकला,चेचिस नम्बर सर्च किया गया तो पोल खुल गई। बाइक का नम्बर कुछ और ही निकला। उक्त बाइक गौतमबुद्धनगर जनपद के बादलपुर थाना क्षेत्र में चोरी की गई थी जिसका उक्त थाने में सालभर पहले का चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस खोजबीन कर रही थी। पकड़ा गया युवक सदद्दाम हुसैन पुत्र इकबाल हुसैन निवासी अपौली थाना बिल्सी बदायूं जनपद पर पुलिस ने धारा 411,420,465 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जबकि दूसरे युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पकड़े गए युवक ने बताया कि वह सस्ते के चक्कर मे फंस गया। गांव के ही एक युवक से साढ़े सात हजार में बाइक खरीदी थी। जिसे लेकर वह फेरी करने यहाँ आ गया था।
विज्ञापन |