जौनपुर: डॉ.क्षितिज शर्मा का लायंस क्लब ने किया सम्मान | #NayaSaveraNetwork
![]() |
पुष्पगुच्छ देकर डॉ.क्षितिज शर्मा को सम्मानित करते लोग। |
नया सवेरा नेटवर्क
पूर्वांचल की शान सम्मान मिलने पर जताई खुशी
जौनपुर। पूर्वांचल की शान 2023" में उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाने वाली विभूतियाँ सम्मानित हुर्इं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्राजेश पाठक ने एक होटल में आयोजित 'पूर्वांचल की शान' सम्मान समारोह में शान बढ़ाने वाली विभूतियों को सम्मानित किया था। जिसमें जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक व लायन्स क्लब मेन के सक्रिय सदस्य/ एरिया लीडर जीएटी डॉ. क्षितिज शर्मा को सम्मानित किया गया। सम्मान लेकर जनपद पहुंचने पर लायन्स क्लब मेन ने डॉ. क्षितिज शर्मा का स्वागत व सम्मान किया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष संदीप गुप्ता ने कहा कि ये जनपद के साथ ही साथ पूरे लायन्स परिवार के लिए गर्व की बात है। डिप्टी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि डॉ. क्षितिज शर्मा को उत्कृष्ट योगदान के लिए ''पूर्वांचल की शान सम्मान'' मिलने पर हम सभी के साथ ही जनपद वासी बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं, डॉ. क्षितिज सदैव समर्पित होकर समाज सेवा के क्षेत्र में आगे रहते हैं और ये जज़बा उन्हें अपने परिवार से विरासत में मिला है। आगे राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि डा क्षितिज किसी भी कार्य को पूरी ईमानदारी, लगन, कर्तव्य निष्ठा के साथ करते हैं और इनकी इस सफलता के लिए हम सभी को नाज़ है। टीबी मुक्त भारत अभियान के मण्डल चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत लगन की जरूरत होती है। जि़ंदगी मे हर वो चीज आसान लगने लगती है जब उसे पूरा करने का जज्बा आपकी तरह दिल मे होता है और डॉ क्षितिज शर्मा ने वो कर दिखाया है। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन अशोक मौर्य, चार्टर सचिव अरु ण त्रिपाठी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन, डॉ अजीत कपूर, डॉ वी एस उपाध्याय, डॉ एनके सिंहा, डॉ मदनमोहन वर्मा, डॉ संदीप मौर्य, शकील अहमद, मनोज चतुर्वेदी, राजीव श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, संजय केडिया, संदीप पाण्डेय, महेंद्र नाथ सेठ, सुरेश चन्द्र गुप्ता, राम कुमार साहू, शत्रुघ्न मौर्य, सोमे·ार केसरवानी, गोपीचंद साहू, अजय आनन्द, विमल सेठ, मदन गोपाल, अनिल गुप्ता, शिवानन्द अग्रहरि, संजय सिंघानिया, रंजीत सिंह, संजय श्रीवास्तव, अनिल वर्मा, संजय खान, नीरज शाह, लखन श्रीवास्तव आदि ने डॉ. क्षितिज शर्मा को सम्मान मिलने पर प्रशंसा व्यक्त करते हुए बधाई दिया।