जौनपुर: विद्यालय को निपुण बनाने के लिए शिक्षक संकुल की बैठक संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। बदलापुर ब्लॉक के समस्त शिक्षक संकुल की बैठक बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र त्रिपाठी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में यह बताया गया की जुलाई तक सभी शिक्षक संकुल को अपने स्कूल को निपुण बनाना है, इसके लिए सभी लोग एक ठोस कार्य योजना बनाकर कार्य करें तभी विद्यालय निर्धारित समय निपुण हो सकेगा।
एआरपी राजभारत मिश्र ने सभी शिक्षक संकुल को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी लोग आधार शिला क्रियान्वयन संदर्शिका के आधार पर शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण कार्य करें और प्रिंट रिच सामग्री, टीएलएम, गणित किट, विज्ञान किट, दीक्षा ऐप, रीड इलोंग ऐप आदि का प्रयोग करके अपने शिक्षण को रोचक बना सकते है।
इससे बच्चे आसानी से अपने पाठ को समझ जायेंगे।पूरा बैठक पूर्व निर्धारित एजेंडा के अनुसार किया गया। सभी शिक्षक संकुल को पूरे मनोयोग के साथ कार्य करने और अपने न्यायपंचायत की बैठक भी एजेंडा के अनुसार करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सभी शिक्षक संकुल के उत्साह को बीइओ सर और एआरपी राजभारत मिश्र द्वारा बढ़ाया गया सभी ने अपने विद्यालय को जुलाई माह में निपुण करने का वचन दिया।
इस अवसर पर राकेश कुमार पाल, अजय कुमार सिंह, अनुराग मिश्र, रानी सिंह, राम सिंह, दिनेश कुमार वर्मा, दिवाकर दूबे, राजेश कुमार मिश्र, उपेंद्रनाथ उपाध्याय आदि लोग उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
AD |
![]() |
विज्ञापन |