वाराणसी: जामिअतुल मदीना की वार्षिक परीक्षा शुरू | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। दावते इस्लामी इंडिया के डिपार्टमेंट जामिअतुल मदीना (आलिम कोर्स) की वार्षिक परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। परीक्षा विभाग प्रमुख मौलाना शाने इलाही मदनी ने बताया कि बनारस में दो सेंटर हैं। यहां 200 छात्रों ने परीक्षा दी। मोहम्मद वासिद रजा ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल व अन्य अनुचित माध्यमों का उपयोग रोकने के लिए भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा पत्र लीक होने पर प्रश्नपत्र रद्द कर दिया जाएगा।