नया सवेरा नेटवर्क
डीजीपी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की
जौनपुर। राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति द्वारा पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति द्वारा दिया गया है। पुलिस पदक से सम्मानित होने के बाद उन्हें और बेहतर ढंग से महकमें में काम करने की प्रेरणा मिली है। पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह सम्मान आपकी कतव्र्यपरायणता एवं निष्ठापूर्वक सेवा का उचित पारितोषिक है जो भविष्य में भी आपको इसी प्रकार पूरी प्रतिबद्धता निष्ठा एवं मनोयोग के साथ कतव्र्य पालन की प्रेरणा देता रहेगा।
बताते चलें कि राजेश कुमार पुत्र स्व.पारसनाथ चौरसिया मैनपुरी में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात हैं। उनकी प्राथमिक शिक्षा गांव के ही विद्यालय ग्रामोदय विद्या मंदिर मझगवां जलालपुर से हुई। इंटर मीडिएट की शिक्षा रेहारी इंटर कॉलेज पतरही से हुई। स्नातक व परास्नातक केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रयागराज में हुई। वह तीन भाई हैं जिसमें उनके एक भाई अरूण प्रकाश आईएएस विशेष सचिव उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनात हैं। तथा दूसरे भाई प्रमोद कुमार पूर्व चीफ न्यूरो सर्जन वेदंाता लखनऊ में तैनात थे और अब वह अपना खुद का अस्पताल चलाते हैं।
0 टिप्पणियाँ