BREAKING

मध्यवर्गीय चेतना विषय पर प्रीति त्रिपाठी को पीएच डी की उपाधि | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। सुप्रसिद्ध साहित्यकार व शिक्षाविद प्रो दयानंद तिवारी के मार्गदर्शन में श्रीमती प्रीती सुनील त्रिपाठी को श्री जेजेटी विश्वविद्यालय से "चित्रा मुद्गल के कथा साहित्य में मध्यवर्गीय चेतना " विषय पर शोध के लिए पीएच डी की उपाधि से विभूषित किया गया है।




डॉ प्रीति त्रिपाठी ने यह शोध लगभग तीन वर्षों के कठिन श्रम के बाद पूरा किया है। उनका कहना है कि  मध्यवर्ग हमारे समाज के लिए रीढ़ का काम करता है इसलिए मैंने मध्यवर्गीय चेतना पर अपना शोध पूरा किया। प्रो दयानंद तिवारी ने प्रीति त्रिपाठी की प्रसंशा करते हुए कहा कि प्रीति एक मेधावी और मेहनत कस शोधार्थी रही हैं उन्होंने महत्वपूर्ण और स्तरीय शोध कार्य किया है। इस अवसर पर प्रीति को जे जे टी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री विनोद टेब्रीवाल, डॉ मधु गुप्ता और डॉ अंजू सिंह ने बधाई दी है।


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # नि:संतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन



*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



नया सबेरा का चैनल JOIN करें