जौनपुर: विद्यालय प्रबंध समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कसेरवा पर माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रांगण में एसएमसी की बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष राजपति यादव सहित एसएमसी के सदस्य मौजूद रहे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार मिश्र ने लोगों को विद्यालय प्रबंधन सहित एमडीएम संचालन के बारे में विस्तार से जानकारी दिया। उन्होंने एसएमसी से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने को प्रेरित करने का आग्रह किया ताकि बच्चों को निपुण लक्ष्य प्राप्त कराते हुए निपुण विद्यालय घोषित किया जा सके। उन्होंने एसएमसी को कंपोजिट ग्रांट के मदवार विवरण तथा उसके उपभोग के बारे में जानकारी दिया। साथ ही नवोदय विद्यालय प्रवेश फार्म के संबंध में भी चर्चा हुई। इस अवसर पर अध्यक्ष राजपति यादव,राजेश पांडेय, नीरज, निर्मला, संगीता,मीना, रंजू, रामचंद्र पाल, अंकित दूबे, राजेंद्र मौर्य, राजकुमार,अब्दुल कादिर, संदीप यादव, मुन्नीलाल, विशाल मौर्य,अमित सिंह, बचई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन |