नया सवेरा नेटवर्क
डॉ.भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय मंे सम्मान समारोह आयोजित
जौनपुर। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय सिद्धीकपुर परिसर में रविवार को मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्रों को सम्मानित किया गया। वहीं अच्छी शिक्षा के लिए छात्रों अभिभावकों को प्रेरित किया गया। बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर शिक्षा उन्नयन समिति की ओर से मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सदर एसडीएम सुनील कुमार भारती ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होना है तो शिक्षा के बिना उसमें विकास उन्नित संभव नहीं होगा। न ही तरक्की मिलेगी, चाहे वह तकनीकी हो या स्वरोजगार हो या व्यवसाय खेती सरकारी जॉब हो या विदेश मे सफल होना होगे जब सब शिक्षित होंगे तो देश का विकास भी होगा। विशिष्ट अतिथि प्रयागराज के एआरटीओ राम सागर ने कहा कि समय तकनीक छेत्र की ओर परिवर्तन साथ-साथ शिक्षा भी एडवांस होती जा रही। शिक्षा से बड़ा कोई हथियार नहीं है और इस प्रतियोगिता दौर में अपने को इस्टैबलिश्ड होने के लिए नियमित पढ़ाई करें। । पूर्वांचल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के पूर्व महामंत्री एवं प्रबंधक डॉ स्वतंत्र कुमार ने कहा कि छात्रो को चाहिए हर क्षेत्र में स्थापित होने के काबिल बनाएं और शिक्षा ग्रहण करें परिजनो गुरु ओं का सम्मान करें और प्रतियोगी दौर में हमेशा उचे लक्ष्य रखें। इस दौरान शिक्षा उन्नयन समिति की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में सफल छात्र छात्राओ को सम्मानित किया। हाईस्कूल में अच्छे अंक पाने वाले राजननंदनी, विनय कुमार, आनंद कुमार, अमन कुमार को एडीएम सुनील कुमार भारतीय, एआरटीओ रामसागर ने स्मृति चिन्ह व आर्थिक मदद देकर सम्मानित किया। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मोखन राम मास्टर ने की। इस मौके पर विजय प्रताप, संजू कुमारी, जनार्दन राम, दिलीप कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार, सियालाल गौतम, अनिल कुमार, अशोक कुमार, प्रदीप कुमार ,पकौड़ीलाल मौजूद रहे। संचालन अजय कुमार ने किया।
Ad |
0 टिप्पणियाँ