![]() |
काव्य गोष्ठी को संबोधित करते शायर। |
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर के मोहल्ला सिपाह के जामिया नगर स्थित उर्दू घर में बज़्म ए हफ़ीज़ द्वारा शायर अल्लामा शफ़ीक़ की याद में एक तरही काव्य गोष्ठी का आयोजन शायर इबरत की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम की शुरु आत शायर अंसार ने नात ए पाक प्रस्तुत करके किया। मुख्यातिथि के रूप में जामिया ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन मौलाना अनवर अहमद क़ासमी व विशिष्ट अतिथि के रूप में शायर अनवारु ल हक़ अनवार सम्मिलित हुए। इरफ़ान ने शायर अल्लामा शफ़ीक़ की शख्सियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शीराज़ ए हिंद के काव्य पटल पर अपनी छाप छोड़ने वाले शायरों में फ़.ख्र ए मशरिक अल्लामा शफ़ीक़ का नाम न केवल जनपद में ही नहीं बल्कि आज़ादी से पूर्व के भारत में भी उज्ज्वल और प्रमुख रहा है और आज भी उनके उल्लेख के बिना जौनपुर के उर्दू कवियों की सूची मुकम्मल नहीं हो सकती है। वहीं मोहम्मद तबरेज़ ने अपनी आवाज़ में अल्लामा शफ़ीक़ की ग़ज़ल भी प्रस्तुत की। इसके इलावा एहसास अब्बास,मज़हर आसिफ़, खलील इब्न-ए-असर,क़ारी जि़या ,अंसार ,युवा शायर वसीम ,डॉ.पीसी वि·ाकर्मा,आशिक,मुनव्वर अली, गुमनाम,अमृत प्रकाश,नादिम ,विभा तिवारी ने भी अपनी रचनाएँ प्रस्तुत कीं। कार्यक्रम का संचालन शायर शहज़ाद ने किया। इस अवसर पर डॉ.अबू अकरम कासमी, डॉ.अशर््ाी नवाज, साजिद अनवार, माजिद अनवार, मुहम्मद अकरम,परवेज ,मुहम्मद आजम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ