जौनपुर: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
![]() |
डीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते कांग्रेसी। |
नया सवेरा नेटवर्क
प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पर हुए मुकदमे से हैं आक्रोषित
जौनपुर। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय पर दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमों के विरोध में मंगलवार को जिले के कांग्रेसी लामबंद हो गये। शहर अध्यक्ष एडवोकेट विशाल सिंह हुकुम के नेतृत्व में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। अजय राय पर वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे के विरोध में जिले के कांग्रेसी लामबंद होकर कलेक्ट्री स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचे और मुकदमे को तत्काल निरस्त करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। आक्रोशित कांग्रेसियों ने वर्तमान भाजपा सरकार और प्रशासन के विरु द्ध नारेबाजी की। इस अवसर पर शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि विगत दिनों प्रयागराज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंच रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर निरस्त कर दिया गया एवं शासन के दबाव में एयरपोर्ट निदेशक की तहरीर पर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के ऊपर फर्जी मुकदमे दर्ज करा दिए गए। प्रांतीय अध्यक्ष पर लगाए गए मुकदमे राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित एवं पूर्णतया निराधार हैं। इस अवसर पर तिलकधारी निषाद, राकेश उपाध्याय, धर्मेंद्र निषाद, सुरेंद्र वीर विक्रम सिंह, अनिल दुबे आजाद, राकेश सिंह डब्बू, मुफ्ती हाशिम मेहंदी, राकेश मिश्रा, राजकुमार निषाद, नीरज राय, इश्तियाक अहमद, राजकुमार गुप्ता, अमित मिश्रा, संदीप सोनकर, अजय सोनकर, रमेशचंद्र पाल, सुनील यादव, संदीप निषाद, अमन सिन्हा, आदिल, प्रवीण सिंह पिंटू, फरहान जिलानी, रोहित पांडेय, गौरव मौर्या, आज़म ज़ैदी, रिजवान अब्बास, रिकी, मुमताज अली अंसारी, सब्बल, इकबाल आदि लोग उपस्थित रहे।