लोक चेतना संस्था ने नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का किया आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • क्षेत्रवासियों ने नेत्र जाँच शिविर को सराहा, 41 मोतियाबिंद, 3 नाखूना के मिले मरीज
कृष्णा सिंह

पतरही, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा के पतरही बाजार चन्दवक मार्ग बहिरी मोड़ के पहले बरनवाल आभूषण भण्डार के नवनिर्मित भवन पर लोक चेतना संस्था द्वारा एवं बरनवाल आभूषण भण्डार के सौजन्य से निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का हुआ आयोजन। बता दें कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रही अर्चना बरनवाल व रहे मनीष बरनवाल ने दीप प्रज्वलित कर निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का किया शुभारंभ। नेत्र जांच शिविर में मरीजों के लिए जलपान की भी उत्तम व्यवस्था की गई थी।

कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा शान्तनु नेत्रालय वाराणसी डॉ शान्तनु गुप्ता, कमलेश श्रीवास्तव, देवेन्द्र पाण्डेय, नन्दी व प्रवीण मिश्रा के द्वारा आँख सम्बंधित जैसे आँख का लाल होना, आँख से पानी गिरना, आँखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद आदि रोगों और चश्में की जाँच की गई। कुल 210 मरीजों के आँखों का जाँच कर निशुल्क दवा के साथ डॉ द्वारा विशेष सलाह दी गई। जिसमें 41 मोतियाबिंद, 3 नाखूना, 1तिरछापन के मरीज मिले। 

गौरतलब हो कि निशान्त बरनवाल प्रदेश संगठन मंत्री लोक चेतना,बरनवाल आभूषण भण्डार ने बताया हमारी संस्था पिछले कई सालों से जरूरतमंदों के लिए बेहतर सेवा प्रदान करती आ रही है इसी बीच क्षेत्र के गरीब,पिछड़े और जरुरतमंदों के लिए निशुल्क नेत्र जाँच का आयोजन किया गया। ताकि जरूरतमंदों को इसका लाभ मिल सके इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं, जिससे लोगों को घर के पास समय पर इलाज उपलब्ध कराया जाता है। कई बार लोग दिक्कत होने के बावजूद डॉक्टर के पास नहीं जाते है।

ऐसे में उनकी बीमारी बढ़ जाती है। इस तरह के कैंप में लोग जांच कराने आते हैं,जहां पर जांच में गंभीर मरीजों के बीमारियों का पता चल जाता है,ताकि उनकी आंखों को बचाया जा सके।लोक चेतना संस्था द्वारा शीघ्र ही पतरही बाजार में बड़े स्तर पर निशुल्क हेल्थ शिविर आयोजित किया जायेगा।जिसमें वीपी और शुगर सहित अन्य बीमारियों का जाँच के साथ इलाज भी किया जायेगा।निशान्त बरनवाल ने समाजसेवीयों व अन्य संस्थाओं से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के कार्य आप लोग भी करें ताकि ज्यादा से ज्यादा जरुरतमदों की मदद की जा सके।

इस दौरान राहुल सिंह, सुरेन्द्र जायसवाल, शुशील सिंह दादा, धीरू बरनवाल, पिंकल मिश्रा, विशाल सिंह, मिंटू सिंह, संजय पाण्डेय भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित कई लोगों ने कहा कि लोक चेतना संस्था का यह प्रयास काफी सराहनीय है। उन्होंने बरनवाल आभूषण भण्डार के द्वारा की गई व्यवस्था की भी सराहना की। इस अवसर पर लोक चेतना संस्था अध्यक्ष के.के उपाध्याय, निशान्त बरनवाल प0सं0म0 लोक चेतना, कृष्णा सिंह मीडिया प्रभारी, आनन्द दीक्षित जि0अ0, मनोज बरनवाल, सतेंदर सिंह, चन्द्रकेश जायसवाल ग्राम प्रधान, आलोक यादव भीम, मोनू गोस्वामी, नंदकिशोर, रवि, रमेश गुप्ता, सूरज, काली चौबे का योगदान रहा।

*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ