वाराणसी: कबड्डी के बदलते दौर पर बीएचयू में विशेषज्ञ करेंगे मंथन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बीएचयू के कला संकाय स्थित शारीरिक शिक्षा विभाग में विशेषज्ञ कबड्डी के बदलते आयामों पर मंथन करेंगे। 13 से 17 फरवरी तक द्रोणाचार्य कर्ण सिंह सभागार में कबड्डी-मड टू मैट, (एम.टी.एम-2023) में आधुनिक रुझानों और नवीनतम परिवर्तनों पर राष्ट्रीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कबड्डी के आधुनिक रुझानों और नए बदलावों को समझना और शारीरिक शिक्षा और खेल को विकसित करना और ग्रामीण पारंपरिक खेल को एक आधुनिक ग्लैमरस ग्लोबल स्पोर्ट्स (पी.के.एल.) के बदलाव को समझना है। कार्यशाला में पांच दिनों के कुल 15 सत्र शामिल हैं।
प्रो. सुषमा घिल्डियाल, प्रो. बीसी कापड़ी और डॉ. लिनेट खाखा ने बताया कि कार्यशाला में कबड्डी विशेषज्ञों के साथ पीकेएल कबड्डी टीमों के मालिक और प्रबंधन और खिलाड़ी शामिल होंगे। कार्यशाला के अंतिम दिन खिलाड़ियों का टेस्ट भी लिया जाएगा।