जौनपुर: बाईक सवार बदमाश महिला के गले से चेन छीनकर फरार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव मे दवा लेकर घर जा रही एक महिला का बाईक सवार बदमाशो ने सोने की चेन छीनकर चंपत हो गए। इस छीनाझपटी मे महिला बाईक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसके सिर मे गंभीर चोट लगने की से उसे अस्पताल मंे भर्ती कराया गया है। बताते है कि सुजानगंज क्षेत्र के चैनपुर निवासी चिंता देवी (41) अपने भांजे आकाश (24) के साथ पवांरा थाना क्षेत्र उचौरा गांव से दवा लेकर वापस अपने घर चैनपुर जा रही थी। जैसे ही वह सुजानगंज मार्ग पर धरमपुर गांव के समीप पहुंची पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने चिंता देवी के गले से चेन छीनने लगे। चैन छीनाझपटी मे वह बाईक से भी गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जब तक वह हो हल्ला करते तब तक बाइक सवार बदमाश मौके से चंपत हो गए। घायल चिंता देवी को सुजानगंज सीएचसी मे भर्ती कराया गया है। इस बाबत थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी का कहना है कि पीडि़ता से मिलकर घटना की जानकारी की जा रही है।