नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। नगर के नई आबादी मोहल्ले में मकान की साफ-सफाई करते समय छत के बारजे से गिरकर एक मजदूर गुरु वार की शाम घायल हो गया था। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के अर्गूपुर खुर्द गांव निवासी लालचंद बिंद (45) पुत्र मूरत बिंद रोज की भांति मजदूरी करने गुरु वार को नगर के नई आबादी मोहल्ला निवासी अधिवक्ता गयास सर्वर के घर जाकर मकान की साफ-सफाई कर रहा था। साफ-सफाई करते समय असंतुलित होकर गुरु वार की देर शाम मकान के बारजे से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में लालचंद की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों मे कोहराम मच गया । शुक्रवार की सुबह कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा-पढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।
,%20FARIDPUR,%20MAHARUPUR,%20JAUNPUR%20%20MO.%209415234208,%209839155647,%209648531617%20%20%23NayaSaveraNetwork.jpg) |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन |
 |
विज्ञापन
|