जौनपुर: परंपराओं व धरोहरों को याद रखने की जरूरत:एसपी ग्रामीण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: परंपराओं व धरोहरों को याद रखने की जरूरत:एसपी ग्रामीण | #NayaSaveraNetwork

एसपी ग्रामीण का स्वागत करते प्रबंधक एजाज खान।

नया सवेरा नेटवर्क

नगर के महान हस्तियों को किया गया याद

मछलीशहर जौनपुर। स्थानीय नगर में संचालित लॉयल वंडर स्कूल के प्रबंधक एजाज खान द्वारा शनिवार की देर रात विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। याद -ए- रफ्तगां के नाम से आयोजित कार्यक्रम में नगर के उन महान हस्तियों को याद किया गया जो लोग के नाम से मछलीशहर नगर का नाम जनपद में ही नहंी बल्कि प्रदेश और देश मे रोशन हुआ था। कार्यक्रम में पहंुचे एसपी ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम एक बेमिसाल है। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय वह कम ही है। उन्होंने कहा कि आज हम अपने धरोहर और परंपराओं को भूलते जा रहे है। जो निश्चित ही शुभ संकेत नही है। हमें हर वक्त अपने मिट्टी में जन्मे लालो को याद कर उनके दिखाए गए मार्गो पर चलकर पूर्ण करने के लिए सच्चे मन से आगे आना चहिए। उन्होंने आयोजक से अपील किया कि आप नगर के महान हस्तियों को नए पीढ़ी को याद करने के लिए एक पुस्तक छपवाएं जिसमंे सभी लोगों का चित्र और जीवनी हो। एसडीएम राजेश कुमार चौरसिया ने कहा कि नगर के महान विभूतियों को याद करने के लिए जो कार्यक्रम आयोजित किया गया वह हर जगह होना चाहिए। ताकि हम उन विभूतियों को सदैव याद करते रहे और दूसरों को भी बताते रहे। इस दौरान सीओ अतर सिंह,कोतवाल किशोर कुमार चौबे सहित जनपद और क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूर्व राज्यपाल माता प्रसाद,मशहूर चिकित्सक डॉ. फूलचन्द्र गुप्ता,मौलाना यूसुफ कुरैशी जिनका नाम हिन्दुओ और मुसलमानों में बड़े ही अदब के साथ लिया जाता था वे फारसी विषय से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के टॉपर के अलावा शाही मस्जिद के इमाम भी थे उन्होंने सन 1963 में मछलीशहर में नेशनल क्लब की बुनियाद डाली थी, फिरोज खान अच्छे नेता और वक्ता के साथ साथ अच्छे शायर और हिन्दु मुस्लिम साथ को लेकर चलने वाले थे और उनका लगाव शिक्षा और बच्चों पर ज्यादा थे। नगर के बच्चे उत्तम शिक्षा पाकर शिक्षित हो इसके लिए एक विद्यालय की नींव डाली थी जिसमे आज सैकड़ो बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। मसहूर चिकित्सक डॉ.रहमत कुरैशी और नगरवासीयों के दिल पर राज करने वाले शायर डॉ.मसूद अंसारी समेत अन्य महान हस्तियों को याद करते हुए उनके मरणोपरांत उनके परिजनों को सम्मानित किया गया।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन



*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111,  9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन



*Admission Open : UMANATH SINGH HIGHER SECONDARY SCHOOL | SHANKARGANJ (MAHARUPUR), FARIDPUR, MAHARUPUR, JAUNPUR | MO. 9415234208, 9839155647, 9648531617 | NayaSaveraNetwork*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ